खो गया है PAN Card तो न हों परेशान? e-PAN Card इस तरह मिनटों में होगा डाउनलोड

e-PAN Card Download: आप PAN Card के खो जाने या फिर खराब हो जाने की स्थिति में आप घर बैठे e-PAN Card को डाउनलोड कर सकते हैं। यह PAN Card की तरह ही मान्य होता है।

कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी चीजें कहीं भी रखकर भूल जाते हैं। मुझे लगता है कि हर किसी के साथ कभी न कभी ऐसा जरूर हुआ होगा। सिर्फ सामान ही नहीं, बल्कि कई लोग तो अपने डॉक्यूमेंट्स भी रखकर भूल जाते हैं।

e-PAN Card इस तरह मिनटों में होगा डाउनलोड

इन्हीं डॉक्यूमेंट्स में से एक है PAN Card कई बार सुनने में आया है, मेरा PAN Card खो गया है या शायद मैं रखकर भूल गई हूं या भूल गया हूं। इस स्थिति में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि बैंकिंग से लेकर हर छोटे-बड़े काम के लिए PAN Card का इस्तेमाल होता है।

यह भी पढ़े >> SBI Net Banking | भूल गए हैं यूजरनेम या लॉगइन पासवर्ड, ऐसे मिलेगा दोबारा

अगर आपका PAN Card खो जाता है या फिर अगर कहें कि खराब हो जाता है तो आपको लगता है कि अब तो सरकारी ऑफिसेज के चक्कर लगाने पड़ेंगे और तब जाकर कहीं PAN Card बन पाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है। हम आपको बता दें कि आप PAN Card के खो जाने या फिर खराब हो जाने की स्थिति में आप घर बैठे e-PAN Card को डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े >> PAN-Aadhaar Card | किसी व्यक्ति के मृत्यु के बाद उसके आधार और पैन कार्ड का क्या करने चाहिए!

इस तरह घर बैठे बिना कहीं जाए e-PAN Card करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आपको PAN Card की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html इस लिंक पर जा सकते हैं।
  • इसके बाद आपको यहां कुछ डिटेल्स देनी होंगी। इसमें PAN Card नंबर, Aadhaar Card नंबर या फिर Date of Birth जैसी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।
  • इसके बाद आपको Captcha डालना होगा। सभी डिटेल्स को अच्छे से चेक करने के बाद आपको Submit बटन पर टैप करना होगा।
  • फिर आप एक बार फिर सभी डिटेल्स को प्रीव्यू कर पाएंगे। यह करने के बाद आपको Generate OTP पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • इसे वेबसाइट पर दर्ज करें और फिर Continue With Paid e-PAN Download Facility पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा। आप किसी भी मेथड से पेमेंट कर सकते हैं।
  • बता दें कि आपको इसके लिए 8.26 पैसे प्रोसेसिंग फीस के तौर पर देने होंगे।
  • पेमेंट पूरी हो जाने के बाद आपको Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • एक बार फिर से Paid e-PAN Download Facility पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने के बाद आपके फोन या फिर जो भी डिवाइस आप इस्तेमाल कर रहे हैं, उस पर e-PAN कार्ड का PDF के तौर पर डाउनलोड हो जाएगा।
  • यह पासवर्ड से सुरक्षित होगा। इसके लिए आपको Pan Card में रजिस्टर अपनी Date of Birth डालनी होगी।
  • ऐसा करने के बाद आप अपने e-PAN कार्ड को एक्सेस कर पाएंगे।

यह भी पढ़े >> LIC Saral Pension Yojana | इस स्कीम में पैसे जमा करके 40 साल की उम्र में पाएं पेंशन का लाभ!

यह PAN Card की तरह ही मान्य होता है। सबसे अहम बात कि इसके लिए आपको कहीं भी जाने या फिर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। तो चलिए जानते हैं कि आप घर बैठे e-PAN Card को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Career Portal 2022: बिहार करियर पोर्टल | Bihar Carrier Portal अपने सभी पाठकों तक राज्यों में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं से सम्बंधित अपडेट्स के साथ-साथ केंद्र सरकार व राज्य सरकारों की सभी सरकारी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी पहुंचाते हैं।

आप देश के चाहे किसी भी राज्य के क्यों न रहने वाले हों, हमारी हमेशा कोशिश रहती है की केंद्र सरकार तथा राज्य की नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंचती रहे।

Leave a Comment