LIC Premium Payment Online Kaise Kare 2024 | LIC Online Premium Payment 2024 @https://licindia.in आप ऐसे ऑनलाइन भर सकते हैं LIC का प्रीमियम एलआईसी ने ऑनलाइन प्रीमियम जमा करने की सुविधा दे दी है। आपको यहां पॉलिसी नंबर, प्रीमियम की रकम आदि जानकारी डालने के बाद आप ऑनलाइन प्रीमियम आसानी से ऑनलाइन जमा कर सकते है।

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको एलआईसी की प्रीमियम या क़िस्त ऑनलाइन कैसे जमा करे। दोस्तों जैसा की आप जानते है। कैस जमा करने यदि आप LIC OFFICE जायेंगे और फिर वहा से अपने घर आएंगे इसमें आपके बहुमूल्य समय के साथ साथ अधिक पैसे की भी बर्बादी होती है। अब एलआईसी ने ऑनलाइन प्रीमियम जमा करने की सुविधा दे दी है। आप LIC के प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान कैसे कर सकते हैं। आप LIC की वेबसाइट पर जा सकते हैं या उसके एप पर जा सकते हैं।
LIC Premium Payment Online Kaise Kare 2024
Life Insurance Corporation of India भारत की सबसे प्रमुख Policy Company है। यह देश के नागरिकों को अलग-अलग तरह के बीमा प्रदान करती है। जब भी हम Insurance Policy का नाम सुनते है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में LIC का नाम आता है। LIC के बहुत से अच्छे अच्छे Plans उपलब्ध है जिसका आप फायदा उठा सकते है।
यह भी पढ़े >> Health Insurance Kyu Jaruri Hai
LIC ka Premium Kaise Jama Karen
Life Insurance Corporation of India (LIC) का उद्देश्य भारत के मध्यम वर्गीय परिवार तथा सभी नागरिकों के भविष्य को सुरक्षित रखना है। इसी को देखते हुए LIC ने कई सारे प्लान्स उपलब्ध करवाये है जिन्हें आप अपनी जरुरत के अनुसार ले सकते है। Life Insurance Corporation of India ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पेमेन्ट की सेवा भी ग्राहकों को दी है। तो आइये जानते है LIC Premium Payment Online कैसे भरा जाता है।
LIC Premium Payment Online 2024
LIC Premium Payment Online 2024 आपके पास भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की पॉलिसी है आपको प्रीमियम चुकाने के लिए ब्रांच में जाना मुश्किल लगता है। तो आप इसे ऑनलाइन भी प्रीमियम जमा कर सकते हैं। अब करीब सभी बीमा कंपनियों ने प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन करने की सुविधा दे दी है।
LIC Online Premium Payment Without Login
ग्राहक पोर्टल के जरिये अगर आप बिना लॉगिन किये LIC Premium Payment Online करना चाहते है तो आप निचे बताये गए तरीके से बिना लॉगिन किये भी ऑनलाइन एलआईसी क़िस्त जमा कर सकते है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको एलआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके लिए आप licindia.in पर जाए वहां आपको ONLINE SERVICES का एक मेनू निचे दिखाई देगा।
- उसके बाद आपको मेनू के बिच में एक ऑप्शन दिखाई देगा Pay Premium Online पे क्लिक करें।
- अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आपको Pay Direct (Without login) पे क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज दिखाई देगा Pay Direct No Registration Required.
- अब आपको Advance Premium Payment सेलेक्ट करना है। उसके बाद आप अगले पेज पर रेडिरेक्ट हो जाइएगा।
- अब आपको Customer Consent को ध्यान से पढ़ लेनी और निचे एक प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको पॉलिसी नंबर, प्रीमियम की रकम, जन्म दिन, वैलिड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालने होंगे।
- अब निचे आपको I Agree में टिक मार्क करने है सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- सबकुछ सही रहा तो आपका LIC Premium Payment Online जमा हो जायेगा। जिसका आपको एक रसीद भी प्राप्त होगा उसे प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रख ले।
यह भी पढ़े >> Bike Insurance Kaise Kare Online 2024 | बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे खरीदें
LIC Online Premium Payment Karne ka Tarika in Hindi
ग्राहक पोर्टल के जरिये LIC Premium Payment Online करना चाहते है तो आप निचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर ऑनलाइन एलआईसी क़िस्त जमा कर सकते है।
- अगर आप रजिस्टर्ड ग्राहक नहीं हैं तो आपको सबसे पहले रजिस्टर करना होगा।
- इसके लिए आप licindia.in पर जाए वहां आपको ONLINE SERVICES का एक मेनू निचे दिखाई देगा।
- उसके बाद आपको मेनू के बिच में एक ऑप्शन दिखाई देगा Pay Premium Online पे क्लिक करें।
- अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आपको Through Customer Portal पे क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपके सामने लॉगिन पेज आएगा उसमे सबसे निचे एक बटन दिखाई देगा Don’t have an account?Sign Up पे क्लिक करे।
- Don’t have an account? Sign Up रजिस्टर करने के लिए आप साइन अप पर क्लिक करें।
- अब आपको पॉलिसी नंबर, प्रीमियम की रकम, जन्म दिन, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालने होंगे।
- एक बार वेबसाइट पर रजिस्टर करने के बाद आपको साईट पर लॉग-इन कर पेमेंट करना होगा।
- अपने अकाउंट में जरूरी सूचना डालने के बाद लोग इन करें
- लॉग इन करने के बाद ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक करें. यहां से आप पेमेंट करने वाले विंडो पर पहुंच जायेंगे
- उन पॉलिसी को चुनें जिसके लिए प्रीमियम का भुगतान करना है इसके बाद चेक एंड पे पर क्लिक करें।
- पोर्टल पेमेंट से पहले आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और प्रीमियम की रकम को कन्फर्म करने के लिए कहेगा। चेक एंड पे पर क्लिक करने के बाद आप आगे बढ़ें।
- यहां से आप पेमेंट गेटवे चुनें और LIC Premium Payment Online का भुगतान पूरा करें।
यह भी पढ़े >> (PMKVY) Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana Registration 2024
LIC Ka Premium Online Kaise Bhare 2024
अगर आप LIC की वेबसाइट के जरिये LIC Premium Payment Online करना चाहते हैं तो आप www.licindia.in वेबसाइट पर जायें. वहां पे प्रीमियम विकल्प पर क्लिक करें , यह ऑनलाइन सर्विस पोर्टल पर मिलेगा. यहां आपको दो विकल्प मिलेंगे-सीधे पेमेंट करें (बिना लॉग इन के) या कस्टमर पोर्टल की मदद से पेमेंट करें।
LIC me Apna Account Kaise Dekhe Online 2024
LIC Premium Payment Online करना (बिना लॉग-इन के) यह ऑप्शन उन लोगों के लिए है जो वेबसाइट पर रजिस्टर या लॉग इन नहीं करना चाहते. इस ऑप्शन के जरिये आप तीन तरह के ट्रांजेक्शन कर सकते हैं प्रीमियम पेमेंट/पॉलिसी रिवाइवल लोन रीपेमेंट लोन के ब्याज का भुगतान आदि।
LIC Online Premium Payment 2024
सबसे पहले आप www.licindia.in वेबसाइट पर जायें तथा LIC Premium Payment Online 2024 के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक पॉप अप विंडो खुलेगी. इसमें प्रोसीड बटन पर क्लिक करें। आपको यहां पॉलिसी नंबर, प्रीमियम की रकम आदि जानकारी डालने की जरूरत होगी। ध्यान रखें कि आप सभी जानकारी सही तरीके से दर्ज कर रहे हैं। समय पर अगर आप जानकारी दर्ज नहीं करेंगे तो सेशन एक्सपायर हो जायेगा और आपको सभी जानकारी दोबारा डालनी पड़ेगी।
LIC Ka Online Payment Kaise Kare
कैप्चा कोड डालें, मैं सहमत हूं, पर क्लिक करें और सबमिट करें। अगर आपके पास एक से अधिक पॉलिसी है और आप उन सभी के प्रीमियम का पेमेंट करना चाहते हैं तो स्क्रोल डाउन करने पर आप उसे देख सकते हैं। एक बार इसमें पॉलिसी नंबर और प्रीमियम की रकम डालने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिये।
Online LIC Premium Kaise Bhare
सभी विवरण को ठीक से चेक करने के बाद जब आप सबमिट करते हैं तो आपके सामने पेमेंट करने का विकल्प आता है। अब आपको स्क्रीन पर यह दिखेगा कि आप कितनी पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान कर रहे हैं। इसके साथ ही आपको प्रीमियम की कुल रकम के बारे में भी यहां जानकारी मिलेगी। इसके बाद आप चेक एंड पे पर क्लिक करके प्रीमियम का पेमेंट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े >> Online Bank Account Opening with Zero Balance 2024
LIC Premium Payment Online Kaise Kare 2024
इसके बाद आप इंटरनेट बैंकिंग, ई वालेट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, स्टैंडर्ड चार्टर्ड UPI या एक्सिस पे UPI की मदद से प्रीमियम का पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट का मोड सेलेक्ट करने के बाद आप प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।
नोट : कोई भी lic प्रीमियम पेमेंट करने से पहले उसमे मांगी गयी सभी जानकारी ध्यान से भरे। ऑनलाइन प्रीमियम पेमेंट करने में किसी तरह की जल्दीबाजी ना करे। अगर आपके द्वारा डाली गयी जानकारी गलत हो गयी तो फिर आपका पेमेंट नहीं हो पायेगा तथा आपकी परेशानी भी बढ़ सकती है। याद रखे जब भी आप ऑनलाइन LIC PRIMIUM PAYMENT करे उसके रिसीविंग का प्रिंट कॉपी जरूर निकाल ले तथा भविष्य के लिए उसे सुरक्षित रख ले।