How To Order PVC Aadhaar Card: अब यूआईडीएआई वेबसाइट से बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के ही आधार पीवीसी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आधार पीवीसी एक ऐसा कार्ड है जो न तो टूटता है और न ही फटता है। यह आधार की तरह ही काम करता है। इसके लिए आपको कुछ शुल्क देना होता है। तो देखते हैं आखिर यह कैसे किया जाए।
Aadhaar Card कितना जरूरी है ये तो हम सभी जानते हैं। इसे जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) है। यह कई कामों के लिए जरूरी हो गया है और हर भारतीय के पास इसका होना भी अनिवार्य है।

घर बैठे मंगवाएं PVC Aadhaar Card ऑनलाइन
यूआईडीएआई ने अब लोगों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होने के बावजूद यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड करने की अनुमति दे दी है। यूजर अब यूआईडीएआई वेबसाइट से बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के ही आधार पीवीसी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़े >> PAN-Aadhaar Card | किसी व्यक्ति के मृत्यु के बाद उसके आधार और पैन कार्ड का क्या करने चाहिए!
आधार पीवीसी एक ऐसा कार्ड है जो न तो टूटता है और न ही फटता है। यह आधार की तरह ही काम करता है। इसके लिए आपको कुछ शुल्क देना होता है। तो देखते हैं आखिर यह कैसे किया जाए।
यह भी पढ़े >> खो गया है PAN Card तो न हों परेशान? e-PAN Card इस तरह मिनटों में होगा डाउनलोड
कैसे घर मंगवाएं आधार पीवीसी कार्ड
- सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint पर जाएं। फिर My Aadhaar चुनें।
- आधार पीवीसी कार्ड विकल्प पर क्लिक करें और अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
- कैप्चा-कोड दर्ज करें।
- My Mobile Number is not registered विकल्प पर क्लिक करें।
- एक वैकल्पिक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा आपको। फिर Send OTP पर टैप करें। जो नंबर आपने डाला है उस पर ओटीपी आएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा।
- ‘नियम और शर्तें’ चेकबॉक्स पर क्लिक करें और ओटीपी नंबर डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
- अब आप आधार का प्रीव्यू देख सकते हैं।
- अब डिटेल्स को क्रॉस चेक करें और ऑनलाइन भुगतान करने के लिए Make Payment विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर आप इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं। आपको 50 रुपये की राशि देनी होगी।
- आखिरी में यूआईडीएआई की वेबसाइट से पेमेंट रीसीट डाउनलोड करें। लगभग 2 हफ्ते में आपका पीवीसी कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़े >> अगर आपका भी खो गया Aadhaar Card तो, इस तरह चुटकियों में हो जाएगा ऑनलाइन डाउनलोड
Bihar Career Portal 2022: बिहार करियर पोर्टल | Bihar Carrier Portal अपने सभी पाठकों तक राज्यों में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं से सम्बंधित अपडेट्स के साथ-साथ केंद्र सरकार व राज्य सरकारों की सभी सरकारी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी पहुंचाते हैं।
आप देश के चाहे किसी भी राज्य के क्यों न रहने वाले हों, हमारी हमेशा कोशिश रहती है की केंद्र सरकार तथा राज्य की नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंचती रहे।