आपके फोन में भी होती है Internet और Network की दिक्कत? घर में रखी ये चीजें हो सकती हैं वजह

How To Fix Internet Problem: अगर आपके फोन में भी नेटवर्क या इंटरनेट की दिक्कत होती है, तो घर में रखे कुछ आइटम्स इसकी वजह हो सकते हैं. कई बार इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन आइटम्स के आसपास खराब इंटरनेट या नेटवर्क आता है। आइए जानते हैं इसे ठीक करने का आसान तरीका।

मोबाइल नेटवर्क हो या फिर मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन भारत में लोगों को अक्सर इनसे जुड़ी दिक्कतें होती रहती है। कॉल ड्रॉप या फिर इंटरनेट का ठीक से नहीं आना, इन सब की वजह नेटवर्क कनेक्टिविटी हो सकती है। यूजर्स को होने वाली ये दिक्कतें किसी एक या दो नेटवर्क ऑपरेटर्स तक सीमित नहीं हैं। बल्कि सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के नेटवर्क में ये समस्याएं नजर आती रहती हैं।

How To Fix Internet Problem

इनकी कई वजह हो सकती हैं। मसलन घर में रखा कोई इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन या फिर आपके स्मार्टफोन की सेटिंग आइए जानते हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिनकी मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल कनेक्शन को ठीक कर सकते हैं।

किन चीजों से हो सकती हैं दिक्कतें

अगर आपके फोन में इंटरनेट की दिक्कत हो रही है या फिर फोन पर ठीक तरीके से बातचीत नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में आप या तो आसपास रखे किसी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन डिवाइस से दूरी बना लें या फिर उसे स्विच्ड ऑफ कर दें। कोई भी ऐसा डिवाइस जो इस प्रॉसेस पर काम करता है आपके फोन नेटवर्क को ब्लॉक कर सकता है। खासकर इंटरनेट राउटर या करेंट लैम्प जैसे डिवाइसेस की वजह से दिक्कत हो जाती है।

यह भी पढ़े >> Best Airtel Recharge Packs 2022 | Airtel के कई Prepaid Plans डेटा और कॉल बेनिफिट्स

इन सेटिंग पर भी दें ध्यान

आप किसी दूसरे डिवाइस में अपना सिम कार्ड डालकर भी चेक कर सकते हैं कि यह दिक्कत सभी डिवाइसेस पर हो रही है या फिर आपने फोन में ही कई बार सिम सेटिंग की वजह से भी इस तरह की दिक्कतें होती है। ऐसे में अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं, तो सेटिंग में जाकर इसे रिसेट कर सकते हैं। सेटिंग में जाने के बाद आपको मोबाइल नेटवर्क पर जाना होगा और फिर इस पर टैप करना होगा. यहां से आप मैन्युअल तरीके से अपना ऑपरेटर चुन सकते हैं।

यह भी पढ़े >> WhatsApp New Update 2022 | यूजर्स के लिए आया बड़ा अपडेट, अब ग्रुप में ऐड कर सकेंगे इतने मेंबर्स

iOS यूजर्स क्या करें

अगर आप iOS यूजर हैं, तो आपको सेटिंग में जाकर Mobile + SIM पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको सिम सेटिंग में जाकर नेटवर्क सेक्शन पर जाना होगा और फिर नेटवर्क सर्च करना होगा। इस तरह से आप मैन्युअल तरीके से अपना ऑपरेटर सलेक्ट कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद भी आपकी समस्या दूर नहीं होती है, तो आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर के कस्टमर केयर सेंटर से बात करनी चाहिए।

यह भी पढ़े >> Free Wi-Fi Internet | बिना पैसे खर्च किए मिलेगा इंटरनेट, बहुत आसान है फ्री वाईफाई पाने का तरीका, जानिए डिटेल्स

इन तरीकों भी अपना सकते हैं आप

दूसरी तरफ अगर आप किसी एक वेबसाइट या ऐप को ओपन नहीं कर पा रहे हैं, तो हो सकता है वह वेबसाइट या ऐप डाउन हो। यदि दिक्कत सभी वेबसाइट्स या ऐप्स के साथ हो रही है, तो आपको कुछ चीजें चेक करनी होंगी। आप अपने फोन का मोबाइल डेटा ऑन/ऑफ करके चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप एयर प्लेन मोड ऑन और ऑफ करके भी इंटरनेट कनेक्टिविटी चेक सकते हैं। या फिर आप फोन को रिस्टार्ट भी कर सकते हैं. इन तरीके से सामान्य नेटवर्क समस्याओं को दूर किया जा सकता है।

यह भी पढ़े >> Amazon, Flipkart Online Shopping Tips | अमेज़न फ्लिपकार्ट पर मिलेगा एक्स्ट्रा डिस्काउंट, बस करना होगा छोटा-सा काम, जानिए ट्रिक

Bihar Career Portal 2022: बिहार करियर पोर्टल | Bihar Carrier Portal अपने सभी पाठकों तक राज्यों में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं से सम्बंधित अपडेट्स के साथ-साथ केंद्र सरकार व राज्य सरकारों की सभी सरकारी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी पहुंचाते हैं। आप देश के चाहे किसी भी राज्य के क्यों न रहने वाले हों, हमारी हमेशा कोशिश रहती है की केंद्र सरकार तथा राज्य की नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंचती रहे।

Leave a Comment