Haryana Board Migration Certificate Online | 10th dmc certificate download | hbse marksheet download 2021 | hbse duplicate certificate form pdf | hbse 12th dmc download | hbse helpline number | hbse marksheet download | 12th marksheet download online 2020 hbse
मार्कशीट गुम हो जाए या फिर माइग्रेशन सर्टिफिकेट चाहिए तो घबराइए मत। अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यार्थियों को दूसरे राज्य में दाखिला लेने को माइग्रेशन सर्टिफिकेट समेत डीएमसी के लिए भिवानी जाने की जरूरत नहीं है। उन्हें नजदीकी सरल व अंत्योदय केंद्र से ही सर्टिफिकेट मिल जाएंगे। इसके लिए बोर्ड ने प्रमाण-पत्र शाखा के सन 1970 के बाद का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन किया है। जिससे अब माइग्रेशन सर्टिफिकेट व डीएमसी ऑनलाइन मिल सकेंगे।
Haryana Board HBSE Migration Certificate Download Online
अब भिवानी बोर्ड जाने की नहीं जरूरत, ऑनलाइन मिलेगी गुम हुई मार्कशीट व माइग्रेशन सर्टिफिकेट शिक्षा बोर्ड ने प्रमाण-पत्र शाखा के सन 1970 के बाद का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन किया है। जिससे अब माइग्रेशन सर्टिफिकेट व डीएमसी ऑनलाइन मिल सकेंगे। आवेदन के बाद डाक से घर भेज दिए जाएंगे।

Haryana Board HBSE Migration Certificate Download – Details
Post Name | Haryana Board HBSE Migration Certificate Download |
Board Name | Board of Secondary Education Haryana [BSEH] |
State | Haryana |
Marksheet Mode | Online |
Year | 2022 |
Benefits | Haryana Board Students |
Official Website | bseh.org.in |
Haryana Board Migration Certificate Online
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की अब आठवीं, दसवीं, बारहवीं, एचटेट, और डीएलएड की गुम हुई मार्कशीट ऑनलाइन निकाली जा सकती है। इसके लिए सरल हरियाणा पोर्टल के जरिये ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन के बाद विद्यार्थी निर्धारित फीस जमा करवाकर अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकता है। हरियाणा ओपन के छात्र भी अपनी मार्कशीट ऑनलाइन निकलवा सकते है।
HBSE Migration Certificate Download
The following details are given in your Migration Certificate, which is as follows :-
- Board Name
- State Name
- Exam Name
- Student Name
- Roll Number
- Session
- Subject Wise Marks
- Total Marks
- Final result- Pass/Fail, etc.
Haryana Board Migration Certificate Download 2022
मार्कशीट गुम हो जाए या फिर माइग्रेशन सर्टिफिकेट चाहिए तो घबराइए मत। अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यार्थियों को दूसरे राज्य में दाखिला लेने को माइग्रेशन सर्टिफिकेट समेत डीएमसी के लिए भिवानी जाने की जरूरत नहीं है। उन्हें नजदीकी सरल व अंत्योदय केंद्र से ही सर्टिफिकेट मिल जाएंगे। इसके लिए बोर्ड ने प्रमाण-पत्र शाखा के सन 1970 के बाद का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन किया है। जिससे अब माइग्रेशन सर्टिफिकेट व डीएमसी ऑनलाइन मिल सकेंगे।
यह भी पढ़े >> Haryana Board 10th /12th Certificate Verification Marksheet Download 2021
HBSE Board Migration Certificate Download
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की अब आठवीं, दसवीं, बारहवीं, एचटेट, और डीएलएड की गुम हुई मार्कशीट ऑनलाइन निकाली जा सकती है। इसके लिए सरल हरियाणा पोर्टल के जरिये ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन के बाद विद्यार्थी निर्धारित फीस जमा करवाकर अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकता है। हरियाणा ओपन के छात्र भी अपनी मार्कशीट ऑनलाइन निकलवा सकते है।
How can I get Hbse migration certificate?
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी अब आठवीं, दसवीं, बारहवीं, एचटेट, और डीएलएड की गुम हुई मार्कशीट ऑनलाइन निकाली जा सकती है। इसके लिए सरल हरियाणा पोर्टल के जरिये ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन के बाद विद्यार्थी निर्धारित फीस जमा करवाकर अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकता है। विभाग ने पिछले 50 साल के रिकॉर्ड को ऑनलाइन किया हुआ है। हरियाणा ओपन के छात्र भी अपनी मार्कशीट ऑनलाइन निकलवा सकते है।
Does Haryana Board provide passing certificate?
डुप्लीकेट मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की फीस पहली कॉपी डाक से 500 रुपये और तुरंत लेने के लिए 800 रुपये देने होंगे। दूसरी कॉपी डाक से 800 रुपये और तुरंत लेने पर 1100 रुपये देने होंगे। तीसरी कॉपी डाक से लेने पर 1000 रुपये और तुरंत लेने पर 1300 रुपये देने होंगे। विभाग की ओर से डाटा ऑनलाइन किया जा चुका है। इससे गुम हुई मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट निकाला जा सकता है।
What is Marksheet number in Hbse board?
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं के विद्यालयी परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र और माइग्रेशन प्रमाण-पत्र 15 जुलाई से भेजेगा। ये प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर भेजे जाएंगे। स्कूल मुखियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपने प्रमाणपत्र स्कूल मुखियों से प्राप्त कर सकते हैं।
How can I Download HBSE Migration Certificate Download Online?
- छात्रों सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जाए।
- होम पेज पर दिए गए HBSE Migration Certificate Download के लिंक कर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा।
- अब नई विंडो पर अपनी सभी डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नम्बर और रोल नंबर इत्यादि डालें।
- अब सभी डिटेल्स सही सही भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका HBSE Migration Certificate आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा आप इसे डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते है।
Important Links
HBSE Migration Certificate | Click Here |
Official Website | Click Here |