Cars under 6 lakhs in india | 6 लाख से कम कीमत की कारें, दमदार माइलेज और जबरदस्त फीचर्स

Best Mileage Great Features: Cars under 6 lakhs in india | 6 लाख से कम कीमत की कारें, दमदार माइलेज और जबरदस्त फीचर्स, अगर आप भी सस्ती और अच्छी कार की तलाश में हैं तो हम कुछ कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती हैं।

Cars Under 6 Lakh: हमारे देश मे बहुत बड़ी तादाद में ऐसे लोग हैं जो महंगी कार अफोर्ड नहीं कर पाते हैं. वैसे तो छोटे परिवार के लिए कम दाम की कारों की खूब बिक्री होती है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों दबदबा है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 3 महीने मारुति वैगनआर तो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।

Best Mileage CNG Cars

Upcoming cng cars in india 2022

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के अलावा टाटा मोटर्स (Tata Motors) और हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) जैसी कंपनियों ने भी 6 लाख रुपये से कम में काफी कारें दी हैं। अगर आप भी इस सेगमेंट की कार को खरीदना चाहते हैं तो हम आपको कुछ कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. तो चलिए शुरू करते हैं।

यह भी पढ़े >> How to Save Mobile Data | आपका भी Mobile Data होता है तेजी से खत्म? कहीं ऑन तो नहीं है यह सेटिंग, ऐसे करें बंद

Which company CNG is best?

मारुति सुजुकी की सस्ती और अच्छी कारें- 6 लाख के प्राइज रेंज में मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग वैगन आर आपके लिये अच्छा विकल्प हो सकती है। इसकी कीमत की बात करें तो 5.47 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं इसके वैरिएंट का माइलेज 23.65 किलोमीटर प्रति लीटर है।

यह भी पढ़े >> Jio 4G Data Plans, Jio Prepaid Recharge & Net Pack offers List 2022

इसके अलावा दूसरा विकल्प मारुति ऑल्टो (Maruti Alto 800) हो सकता है. इसके टॉप मॉडल के लिए आपको 5.03 लाख रुपये चुकाने होंगे. तीसरा ऑप्शन मारुति सुजुकी सिलेरियो (Maruti Celerio) हो सकता है. कीमत की बात करें तो 5.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें 24.97 kmpl तक का माइलेज मिल जाएगा।

Which car has highest CNG tank capacity?

ईको और एस-प्रेसो- आपको 6 लाख रुपये से कम की कीमत में आपके लिए मारुति ईको (Maruti Eeco) भी एक विकल्प हो सकता है. इसकी कीमत की बात करें तो 4.63 लाख रुपये से लेकर 5.94 लाख रुपये तक है। पेट्रोल वेरिएंट्स में 16.11 kmpl तक का माइलेज मिल जाएगा।

यह भी पढ़े >> आपके फोन में भी होती है Internet और Network की दिक्कत? घर में रखी ये चीजें हो सकती हैं वजह

वहीं सीएनजी वेरिएंट्स में 20.88 km/kg तक देने में सक्षम है. इसके अलावा आपको मारुति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) भी आपको मिल जाएगी, जिसकी कीमत 4.00 लाख रुपये से लेकर 5.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. वही माइलेज 21.4 kmpl तक मिल सकता है।

Cars under 6 lakhs in india

टाटा की सस्ती हैचबैक- 6 लाख रुपये से कम में आपको टाटा मोटर्स की सस्ती एसयूवी टाटा टिएगो (Tata Tiago) भी मिल जाएगी. इसकी कीमत की बात करें तो 5.38 लाख रुपये है. माइलेज भी बढ़िया है. सस्ती हैचबैक कारों में आपके पास हुंडई सेंट्रो (Hyundai Santro) का भी विकल्प मौजूद है।

यह भी पढ़े >> Best Airtel Recharge Packs 2022 | Airtel के कई Prepaid Plans डेटा और कॉल बेनिफिट्स

सेंट्रो की स्टार्टिंग 4.90 लाख रुपये है. वहीं इसका माइलेज 20.3 kmpl तक का है. इसके अलावा आपके पास रेनो क्विड (Renault KWID) भी विकल्प मौजूद है. इसकी कीमत 4.62 लाख रुपये से शुरू होती है।

Which is the best CNG cars in 2022?

7 Seater Cars Under 6 Lakh Rupees In India: बड़े परिवारों को बड़ी कार की जरूरत होती है लेकिन क्या बाजार में बड़ी कारें कम कीमत पर उपलब्ध हैं? इसका जवाब है, हां. बाजार में कुछ 7 सीटर कारें कम बजट में उपलब्ध हैं, जिन्हें लोग खरीदने के बारे में विचार कर सकते हैं।

यह भी पढ़े >> Top 10 CNG Cars in India 2022 | भारत के टॉप 10 सबसे ज्यादा माइलेज वाली सीएनजी कारें

Which car is most successful in CNG?

अगर आप कोई ऐसी ही 7 सीटर कार तलाश रहे हैं, जिनकी कीमत 6 लाख रुपये से कम हो तो आज हम आपको ऐसी ही कारों की जानकारी देने वाले हैं. चलिए, इसके बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़े >> How to Secure Whatsapp Chat | इस तरह से आप अपने वॉट्सऐप चैट को सेफ कर सकते है, जल्द बदलें सेंटिंग्स

डैटसन गो+

डैटसन गो+ की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू है. हालांकि, मॉडल के आधार पर इसकी कीमत 7 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. गो+ 7 वेरीएंट्स में उपलब्ध है और यह 7 सीटर कार है।

यह भी पढ़े >> Best Mileage CNG Cars in India | ये हैं टॉप 5 सीएनजी कार, इन सस्ती गाड़ियों में मिलेगा जबरदस्त माइलेज

यह पेट्रोल इंजन की कार है. इसमें 1198 cc का इंजन मिलता है. इसके साथ, मैनुअल और ऑटोमैटिक (सीवीटी), दोनों ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं. इसका माइलेज 18.57 से 19.02 किमी प्रति लीटर तक का है।

रेनो ट्राइबर

रेनो ट्राइबर की कीमत 5.88 लाख रुपये से शुरू है. मॉडल के आधार पर कार की कीमत 8.44 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. रेनो ट्राइबर 10 वेरीएंट्स में उपलब्ध है।

यह भी पढ़े >> How to Install Chrome OS Flex | पुराना लैपटॉप फ्री में हो जाएगा ‘नया’, करना होगा ये काम, बढ़ जाएगी स्पीड

यह भी 7 सीटर कार है. यह पेट्रोल इंजन कार है. इसमें 999 cc का इंजन मिलता है. इसके साथ, मैनुअल और ऑटोमैटिक (एएमटी), दोनों ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं. इसका माइलेज 18.29 से 19 किमी प्रति लीटर तक का है।

मारुति सुज़ुकी इको

मारुति सुज़ुकी इको की कीमत 4.63 लाख रुपये से शुरू है, जो मॉडल के आधार पर 7.63 लाख रुपये तक जाती है. मारुति सुज़ुकी इको कुल 5 वेरिएंट्स में आती है. इसमें 1196 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है।

यह भी पढ़े >> Free Wi-Fi Internet | बिना पैसे खर्च किए मिलेगा इंटरनेट, बहुत आसान है फ्री वाईफाई पाने का तरीका, जानिए डिटेल्स

कंपनी इसका सीएनजी वर्जन भी बेचती है. इसमें 5 सीटर और 7 सीटर, दोनों विकल्प मिलते हैं. यह सिर्फ मैनुअल में उपलब्ध है. यह 16.11 से 20.88 तक का माइलेज दे सकती है।

Leave a Comment