Best Mileage CNG Cars in India | ये हैं टॉप 5 सीएनजी कार, इन सस्ती गाड़ियों में मिलेगा जबरदस्त माइलेज

Best Mileage CNG Cars 2022: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol Diesel Price Hike) ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है, लेकिन सीएनजी की कीमतें (CNG Price List) थोड़ी बढ़ने के बावजूद अब भी आम लोगों की जेब के दायरे में है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं भारत की टॉप-5 सीएनजी कारों (India’s Top-5 CNG Cars) के बारे में जो आपका ईंधन का बजट कम कर सकती हैं। इनमें से कुछ तो सिर्फ 75 रुपये में 35 किलोमीटर तक का माइलेज देती हैं।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग के बीच सीएनजी कारें भी एक अच्छा ऑप्शन बनी हुई हैं. सीएनजी कारों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये पेट्रोल-डीजल की तुलना में चलाने में काफी किफायती होती हैं. वहीं इनके लिए बहुत ज्यादा कीमत भी नहीं चुकानी पड़ती.

Best CNG Car 2022 | 75 रुपये में 35 KM का माइलेज, ये हैं इंडिया की Top-5 सीएनजी कार

टाटा, हुंडई और मारुति सुजुकी जैसे कई ब्रांड आज कई तरह की सीएनजी फिटेड कारों की पेशकश कर रहे हैं, जिससे खरीदारों को उनकी जरूरत के अनुसार चुनिंदा विकल्प मिल सकें. यहां, हम वर्तमान में भारतीय बाजार में कुछ बेहतरीन सीएनजी कारों के बारे में बता रहे हैं.

Best Mileage CNG Cars

भारत में सीएनजी कारें

वर्तमान में 19 सीएनजी कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिनकी शुरूआती कीमत 5.03 लाख रुपये से शुरू होती है। मारुति अर्टिगा (रूपए 8.35 – 12.79 लाख), मारुति डिजायर (रूपए 6.24 – 9.18 लाख), टाटा टियागो (रूपए 5.38-7.80 लाख) सबसे ज्यादा पॉपुलर सीएनजी कारें हैं। अपने शहर में बेस्ट सीएनजी कारों की लेटेस्ट प्राइस के साथ स्पेसिफिकेशन,पिक्चर्स,माइलेज,रिव्यू और अन्य की जानकारी पाने के लिए नीचे दी गई लिस्ट में से अपने पसंदीदा मॉडल को चुनें।

टॉप 5 सीएनजी कारें

मॉडलकीमत IN नई दिल्ली
मारुति अर्टिगाRs. 8.35 – 12.79 लाख*
मारुति डिजायरRs. 6.24 – 9.18 लाख*
टाटा टियागोRs. 5.38 – 7.80 लाख*
मारुति वैगन आरRs. 5.47 – 7.20 लाख*
मारुति सेलेरियोRs. 5.25 – 7.00 लाख*

सबसे ज्यादा माइलेज Maruti Celerio CNG का

Maruti Suzuki Celerio कुछ ही महीने पहले मारुति सुजुकी ने सेलेरियो के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च किया है. इसके डिजाइन में काफी कुछ अपडेट किया गया है. कार के CNG वेरिएंट 1.0-लीटर का इंजन मिलता है, जो 55bhp का आउटपुट देता है. लुक्स के अलावा सेलेरियो सीएनजी का माइलेज भी इसे अपनी ओर अट्रैक्ट करता है. यह कार 35 किमी / किग्रा का माइलेज देती है, जो वर्तमान में सबसे ज्यादा है. सेलेरियो सीएनजी 6.58 लाख रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है।

सीएनजी कारों में Maruti Suzuki India का दबदबा है. इसमें भी उसका सबसे पॉपुलर मॉडल Maruti Celerio है। सेलेरियो देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार होने के साथ-साथ सीएनजी कार भी है। ये एक किलोग्राम सीएनजी में 35.60 किमी का माइलेज देती है।

यह भी पढ़े >> How to Save Mobile Data | आपका भी Mobile Data होता है तेजी से खत्म? कहीं ऑन तो नहीं है यह सेटिंग, ऐसे करें बंद

Best Mileage CNG Cars 75 रुपये में 35 KM का माइलेज

दिल्ली में सीएनजी का दाम 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम है. इस तरह फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट वाली मारुति सेलेरियो सही मायने में 75 रुपये में 35 किमी का माइलेज देती है. इसकी कीमत 6.69 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़े >> Best Airtel Recharge Packs 2022 | Airtel के कई Prepaid Plans डेटा और कॉल बेनिफिट्स

Hyundai Grand i10 Nios

Hyundai ने Grand i10 Nios के साथ CNG सेगमेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के ऊपर कंपनी-फिटेड CNG किट के साथ आती है और 28km/kg का माइलेज देने का दावा करती है। Grand i10 Nios पर CNG किट Magna और Sportz वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 7.07 लाख रुपये से लेकर 7.60 लाख रुपये तक है।

माइलेज में किसी से कम नहीं WagonR CNG

मारुति सेलेरियो की तरह ही कंपनी की एक और हैचबैक कार Maruti WagonR CNG माइलेज में किसी से कम नहीं है. ये एक किलोग्राम सीएनजी में 34.05 किमी का माइलेज देती है। इसकर कीमत 6.42 लाख रुपये से शुरू होती है।

Maruti Suzuki WagonR मारुति सुजुकी वैगनआर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कार है। यह कार 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसमें LXi और VXi दो वेरिएंट मिलते हैं। यह एक किलोग्राम CNG में 34.05 किमी का माइलेज देने का दावा करती है. वैगनआर 6.34 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है, जो वेरिएंट के आधार पर 6.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

यह भी पढ़े >> आपके फोन में भी होती है Internet और Network की दिक्कत? घर में रखी ये चीजें हो सकती हैं वजह

Maruti Alto CNG का माइलेज दमदार

देश की सबसे सस्ती कार Maruti Alto के सीएनजी वैरिएंट की कीमत 5.03 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं एक किलोग्राम सीएनजी में ये 31.59 किलोमीटर का जबरदस्त माइलेज देती है. ये 800cc के इंजन के साथ आती है।

यह भी पढ़े >> Free Wi-Fi Internet | बिना पैसे खर्च किए मिलेगा इंटरनेट, बहुत आसान है फ्री वाईफाई पाने का तरीका, जानिए डिटेल्स

30 KM से ज्यादा माइलेज S-Presso CNG का

मारुति की एक और कार Maruti S-Presso CNG भी माइलेज में जबरदस्त है. ये किलोग्राम गैस में 31.2 KM का माइलेज देती है। इसकी कीमत 5.38 लाख रुपये से शुरू होती है।

Maruti Suzuki Ertiga मारुति सुजुकी अर्टिगा की बैठने की क्षमता इसे सीएनजी सेगमेंट में एक बहुत ही अच्छा बनाती है। कार में नैचुरली एस्पिरेटेड 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 88bhp का आउटपुट और 122 Nm का टार्क देता है। अर्टिगा अपनी बड़े साइज के बावजूद 26.2 किमी / किग्रा का माइलेज देती है। एमपीवी का सीएनजी वेरिएंट 9.87 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है।

Tata Tiago CNG भी माइलेज में दमदार

Tata Motors ने इसी साल अपनी सीएनजी कारें इंडियन मार्केट में लॉन्च की हैं. इनमें से कंपनी की एक कार Tata Tiago CNG माइलेज में जबरदस्त है. ये एक किलोग्राम गैस में 26 किमी से ज्यादा का माइलेज देती है। इसकी कीमत 6.10 लाख रुपये से शुरू होती है।

Tata Tiago टाटा ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में टियागो और टिगोर सीएनजी पेश करके सीएनजी सेगमेंट में प्रवेश किया. Tiago CNG चार वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें एक रेंज-टॉपिंग XZ+ मॉडल शामिल है।

जो 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक रियर-व्यू मिरर, रियर पार्किंग सेंसर और कई अन्य के बीच क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है। टाटा टियागो सीएनजी के साथ 26.49 किमी/किलोग्राम का माइलेज देने का दावा करती है. टियागो सीएनजी 7.52 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है।

यह भी पढ़े >> आपके फोन में भी होती है Internet और Network की दिक्कत? घर में रखी ये चीजें हो सकती हैं वजह

Bihar Career Portal 2022: बिहार करियर पोर्टल | Bihar Carrier Portal अपने सभी पाठकों तक राज्यों में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं से सम्बंधित अपडेट्स के साथ-साथ केंद्र सरकार व राज्य सरकारों की सभी सरकारी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी पहुंचाते हैं। आप देश के चाहे किसी भी राज्य के क्यों न रहने वाले हों, हमारी हमेशा कोशिश रहती है की केंद्र सरकार तथा राज्य की नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंचती रहे।

Leave a Comment