Aadhar Card Correction 2024: Name, D.O.B, Father Name, Address, Mobile number Link At uidai.gov.in

Aadhar Card Correction Online Name, Date of Birth Father Name, Address, Mobile number | Aadhaar Card में नाम, नंबर, फोटो और पता…सब कुछ होता है अपडेट, ये हैं आसान तरीके | how to change date of birth in aadhar card online 2024 | Aadhar card date of birth change online with mobile number | Aadhar self service update portal | How to change date of birth in aadhar card without proof | Aadhar card address change online | Aadhar card download | ssup.uidai.gov.in update date of birth | Aadhar card update

Aadhar Card Correction Online Name, Date of Birth Father Name, Address, Mobile number Change: आधार कार्ड में बेवजह बदलाव नहीं करना चाहिए। क्योंकि आधार कार्ड में जन्मतिथि आधार एड्रेस और आधार नाम और मोबाइल नंबर के बदलाव की एक समय सीमा होती है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से Adhaar Card Update अगर आप अपने आधार कार्ड में नाम नंबर फोटो और पता अपडेट करना चाहते हैं तो इस लेख में आप इससे जुड़ी प्रक्रिया के बारे में जानेंगे। इसके लिए आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण को शुल्क का भुगतान करना होता है।

Aadhar Card Correction Online Name, Date of Birth Father Name, Address, Mobile number Change At uidai.gov.in

Aadhar Card Correction Online Name, Date of Birth Father Name, Address, Mobile number Change Highlights

Article Aadhar Card Correction Online Name, Date of Birth Father Name, Address, Mobile number Change
Ministry Ministry of Electronics and Information Technology, India
Issued by Unique Identification Authority of India (UIDAI)
Type Identity document
Launched 28 January 2009
Application Fee Rs. 50/-
Eligibility Resident of India
Purpose Identification, Direct Benefit Transfer
Valid in India
Status 1.31 billion holders as of October 2024
Official Website uidai.gov.in

Aadhar Card Correction Online Name, Date of Birth Father Name, Address, Mobile number Change At uidai.gov.in

आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है। आधार कार्ड में 12 अंकों की पहचान संख्या होती है, जिसे आधार नंबर कहा जाता है। यह हर व्यक्ति के लिए अलग होता है। इसके अलावा आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम, फोटो, पता आदि जैसी व्यक्तिगत जानकारियां होती हैं। मोबाइल नंबर भी इससे लिंक कराना जरूरी है। ऐसे में अगर आपको अपने आधार कार्ड में अपना नाम, फोटो, पता या मोबाइल नंबर अपडेट कराना है तो इस लेख में आगे आप इसकी प्रक्रिया के बारे में जानेंगे।

Aadhar Card Correction Online Date of Birth 2024

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड अपडेट करने से पहले किसी भी आधार कार्ड होल्डर को कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए. वरना भविष्य में आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल आधार कार्ड अपडेट करने की अपनी कुछ सीमाएं होती हैं. इसमें कितनी बार भी बदलाव नहीं किया जा सकता है। ऐसे में आधार कार्ड में बदलाव करने से पहले ध्यान देना चाहिए कि क्या आधार कार्ड में बदलाव करना बेहद जरूरी है? अगर ऐसा करना जरूरी हो, तभी आधार कार्ड में आधार एड्रेस, आधार जन्मतिथि और आधार लिंग में बदलाव करना चाहिए।

यह भी पढ़े >> PVC Aadhaar Card | Apply, Order Online Print PVC Adhaar 2024 At uidai.gov.in

आधार कार्ड में नाम और पता कैसे अपडेट करें? (Change Aadhar Name and Address Online)

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाइए।
  • उसके बाद My Aadhaar के अंतर्गत ‘Update Your Aadhaar’ पर जाएं।
  • फिर ‘Update Demographics Data Online’ पर क्लिक करें।
  • आधार अपडेट का ऑप्शन मिलेगा, उसपर पर क्लिक करें।
  • फिर लॉग इन करें।
  • यहां नाम और पता बदलने का ऑप्शन मिलेगा।
  • जो भी बदलना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • पता बदलना है तो उसकी या फिर नाम बदलना है तो उसकी, जरूरी जानकारी भरें और प्रूफ दें।
  • यहां 50 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी।
  • अब आपके फोन पर अपडेट का नोटिफिकेशन आ जाएगा।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें? (How to Change Mobile Number in Aadhar)

  • सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • Get Aadhaar पर क्लिक करें।
  • आधार /करेक्शन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • फॉर्म भरें और उसे लेकर नजदीका आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाएं।
  • एनरोलमेंट सेंटर में आपको फ‍िंगरप्रिंट्स, रेटीना स्‍कैन और फोटोग्राफ दोबारा कैप्‍चर कराना होगा।
  • 50 रुपये फीस देनी होगी।
  • आपको URN या अपडेट रिक्‍वेस्‍ट नंबर मिलेगा।
  • इसके बाद 90 दिनों (अधिकतम समय) में आपकी जानकारी अपडेट हो जाएगी।

आधार कार्ड में फोटो बदलने का नई तरीका (Aadhar Card Change Photo New Tricks 2024)

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं
  • आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • फॉर्म में जरूरी विवरण भरें।
  • फॉर्म को लेकर पास के आधार नामांकन केंद्र जाएं और जमा करें।
  • केंद्र का कर्मचारी जानकारी को प्रमाणित करेगा।
  • आपकी नई तस्वीर ली जाएगी।
  • आपको 100 रुपये और जीएसटी का भुगतान करना होगा।
  • इसके बाद आपको अद्यतन अनुरोध (यूआरएन) की संख्या वाली एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी।
  • यूआरएन से आधार कार्ड अपडेट को ट्रैक कर सकते हैं।
  • आधार में जानकारी को अपडेट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है।

यह भी पढ़े >> Mobile Number Update in Aadhar Card | आधार कार्ड में बदलना है अपना मोबाइल नंबर, तो ये है 2024 का सबसे आसान तरीका

आधार में बार-बार बदलाव के नुकसान

वैसे तो आधार में किसी भी चीज को सुधार करना बहुत ही आसान है लेकिन अगर आप बिना मतलब इसमें ज्यादा सुधार करेंगे तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है जी हां अगर आप जन्मतिथि में दूसरी और आधार जेंडर और आधार एड्रेस में तीसरी बार बदलाव करेंगे, तो ऐसा करना अपवाद माना जाएगा। ऐसे बदलाव को संदेह माने जाते हैं. इससे अधिकारी सतर्क हो जाते हैं. इसके लिए आपको अपने रीजनल ऑफिस विजिट करना होगा है। इसके बाद काफी जांच-प्रक्रिया के बाद बदलाव संभव हो पाते हैं।

कितनी बार आधार में बदलाव संभव?

साल 2019 में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (uidai) ने नाम, जन्मतिथि और जेंडर (लिंग) के बदलाव की एक लिमिट सेट कर दी थी। इसके तहत एक आधार कार्ड होल्डर आधार में अपना नाम केवल दो बार ही अपडेट कर सकता हैं। इस बदलाव के लिए किसी आधार केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी। यह बदलाव ऑनलाइन मोड से किए जा सकते हैं।

इसके अलावा जन्म तारीख में एक ही बार बदलाव किया जा सकेगा। वो भी तक संभव होगा, जब डेट दर्ज करते समय कोई गलती हुई होगी। इसके साथ ही जन्मतिथि की तारीख में बदलाव 3 साल कम या ज्यादा किया जा सकेगा। वही ऑनलाइन मोड में लिंग या जेंडर में केवल एक बार ही बदलाव किया जा सकता है। वहीं जेंडर डिटेल में बदलाव करने के लिए आपको आधार सेंटर पर विजिट करना होगा।

Important Links

Online Adhaar Card Mobile No Link Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment