Bihar Borlel Pump Set Subsidy Yojana Apply 2024: भूमि संरक्षण योजना बोरवेल एवं पम्पसेट 15 हजार से 65 हजार तक अनुदान राशि पाने के लिए जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

Bihar Borlel Pump Set Subsidy Yojana Apply 2024 | भूमि संरक्षण योजना बोरवेल एवं पम्पसेट 15 हजार से 65 हजार तक अनुदान राशि पाने के लिए तुरंत ऑनलाइन आवेदन करें | कृषि यंत्र सब्सिडी बिहार 2024

नमस्कार दोस्तों! बिहार सरकार के द्वारा एक और बड़ी योजना को लांच की गई है जिसका नाम है (Bihar Bhumi Sarkshen Yojana 2024) बोरवेल योजना या पंपसेट योजना इस योजना के तहत राज्य के सभी किसानों को अनुदान के तौर पर बुर्वेल और पंपसेट दिया जाएगा इस योजना का लाभ केवल बिहार के मूल निवासी जो मूल रूप से किसान है उन्हें ही दिया जाएगा।

Bihar Borlel Pump Set Subsidy Yojana in Bihar | भूमि संरक्षण योजना बोरवेल एवं पम्पसेट 15 हजार से 65 हजार रु तक अनुदान जल्द करे आवेदन 2024

इस योजना के तहत बोरवेल करवाने के लिए अनुदान राशि ₹65000 तक दी जाएगी। वहीं अगर बात करें पंपसेट की तो पंपसेट की खरीदारी पर राज्य सरकार की तरफ से ₹15000 तक की अनुदान राशि दी जाएगी। अगर आप भी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो इस पेज के नीचे दिए गए लिंक की मदद से आप बिहार राज्य पंपसेट बोरवेल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Borlel Pump Set Subsidy Yojana 2024 Highlights

Article Bihar Borlel Pump Set Subsidy in Bihar
विभाग कृषि विभाग बिहार सरकार
राज्य बिहार
साल 2024
लाभ भूमि संरक्षण योजना के तहत बोरवेल एवं पम्पसेट लगवाने पर 15 हजार से 65 हजार रु तक अनुदान राशि।
अप्लाई लिंक यहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in
Bihar Borlel Pump Set Subsidy Yojana
Bihar Borlel Pump Set Subsidy Yojana 2024

Bihar Borlel Pump Set Subsidy in Bihar हेतु योग्यता

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास खेती योग्य जमीन होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास किसान रजिस्ट्रेशन होना जरुरी है।

Bihar Borlel Pump Set Subsidy in Bihar लगने वाले कागजात

  • आवेदक का आधार कार्ड का फोटो कॉपी
  • खरीदी गई बोरवेल या पंपसेट की कैश मेमो (Original Bill)
  • किसान पंजीकरण नंबर
  • जमीन सबंधित कागजात
  • मोबाइल नंबर

Bihar Borlel Pump Set Subsidy in Bihar मिलने वाले लाभ

  • सभी आवेदक को व्यक्तिगत बोरवेल लगवाने पर ₹65000 तक का अनुदान राशि दिया जायेगा।
  • सभी आवेदक को व्यक्तिगत पंपसेट लगवाने पर ₹15000 तक का अनुदान राशि दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत आवेदक को पहले बोरवेल या पंप सेट खुद के पैसे से लगवाना होगा उसके बाद वह ऑनलाइन आवेदन कर सब्सिडी प्राप्त कर पाएंगे।

Bihar Borlel Pump Set Subsidy in Bihar 2024

Bihar Borlel Pump Set Subsidy Yojana Online Apply: बिहार राज्य पंपसेट बोरवेल योजना से साफ नजर आता है कि राज्य सरकार कृषि पर विशेष ध्यान दे रही है जिससे ग्रामीण किसानों को सिंचाई को लेकर किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसलिए राज्य सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के वैसे किसान जिन्हें सिंचाई की समस्या झेलनी पड़ती थी इस योजना के आने से अब वे लोग अपना बोरवेल लगवा कर समय-समय पर अपने फसल की सिंचाई कर सकते हैं।

Bihar Borlel Pump Set Subsidy Yojana Apply 2024

इस योजना की खास बात यह है कि इस योजना को और राज्य सरकार के द्वारा बहुत बड़ी अनुदान राशि दी जाएगी लगभग अगर बात करें तो ₹65000 तक की अनुदान राशि है अगर आप बोरवेल लग जाते हैं वहीं अगर पंप सेट लेते हैं तो इस पर ₹15000 तक की अनुदान राशि दी जाएगी अनुदान की राशि लाभुक के डायरेक्ट खाते में दी जाएगी जैसा कि आपको पता ही होगा कि कोई भी सरकारी अनुदान अब डीबीटी के माध्यम से जारी की जाती है जिससे डायरेक्ट बेनिफिशियरी के अकाउंट में पैसा जमा हो जाता है और उन्हें किसी भी बिचौलियों को पैसा नहीं देना पड़ता है।

Bihar Borlel Pump Set Subsidy Yojana 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आप DBT Agriculture के आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर आपको भूमि संरक्षण (नये आवेदन) ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करना होगा।
  • अभी हां आपको अपना किसान पंजीकरण डालकर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपकी सभी डिटेल्स खुलकर स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • आप सही से उसका मिलान कर मांगी गई सभी जानकारियां और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • उसके बाद आप Bihar Borlel Pump Set Subsidy Yojana Apply के तहत Submit Button पर क्लिक करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका बोरवेल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
  • उसके बाद आप भूमि संरक्षण योजना बोरवेल एवं पम्पसेट योजना का एक प्रिंट निकाल कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने कृषि सलाहकार को जमा कर दें।

Important Links

Print Application Click Here
Application Status Click Here
Kisan Registration Click Here
Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment