BPSC ki Taiyari Kaise Kare 2025 | बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

BPSC ki Taiyari Kaise Kare 2024 | बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें? BPSC-PT की तैयारी को समय कम है आधुनिक भारत, बिहार और करंट अफेयर्स पर फोकस करें, रोज 3-4 सेट की प्रैक्टिस करें

BPSC ki Taiyari Kaise Kare – बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें? BPSC-PT परीक्षा में महज कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के मन में यह उलझन चल रही है कि क्या पढ़ें क्या नहीं। साल भर जो पढ़ा, उसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कौन सा टॉपिक है। किससे अधिक सवाल पूछे जा सकते हैं और इस दौरान एकाग्रता के साथ पढ़ाई कैसे करें इसके बारे में निचे विस्तार से बताने वाला हूँ। इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

BPSC की प्रारम्भिक परीक्षा में बहुविकल्पीय ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न आते हैं एवं इस परीक्षा की प्रकृति केवल अर्हकारी (QUALIFYING) होती है यानि इस परीक्षा में आपके द्वारा अर्जित किए गए अंकों को मेरिट सूची में नहीं जोड़ा जाएगा प्रारम्भिक परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है यानि प्रारंभिक परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी। परीक्षा की अवधि 120 मिनट तय की गई है।

BPSC ki Taiyari Kaise Kare 2021

BPSC परीक्षा पैटर्न

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार

BPSC परीक्षा 2016 का सिलेबस (प्रारंभिक परीक्षा)

आपको बता दें कि, BPSC परीक्षा के अंतर्गत बिहार PCS परीक्षा दो भागों में विभाजित है – पहली प्रारंभिक परीक्षा और दूसरी मुख्य परीक्षा। जो उम्मीदवार इन दोनों स्तरों की परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे केवल उन्हीं उम्मीदवारों को साक्षात्कार दौर के लिए बुलाया जाएगा। इन सभी स्तरों पर उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन होगा यानि प्रत्येक स्तर पर आपको अपने बेहतर प्रदर्शन का परिचय देना होगा।

यह भी पढ़े – Bihar ITI 2024: बिहार आईटीआई की तैयारी कैसे करे?

प्रारंभिक परीक्षा

BPSC की प्रारम्भिक परीक्षा में बहुविकल्पीय ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे एवं इस परीक्षा की प्रकृति केवल अर्हकारी (QUALIFYING) होगी यानि इस परीक्षा में आपके द्वारा अर्जित किए गए अंकों को मेरिट सूची में नहीं जोड़ा जाएगा। कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया हैयानि प्रारंभिक परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी। परीक्षा की अवधि 120 मिनट तय की गई है।

मुख्य परीक्षा

लिखित परीक्षा के लिए, BPSC मुख्य परीक्षा में कुल 4 पेपर्स होंगे।
  1. हिंदी
  2. सामान्य अध्ययन पेपर 1
  3. सामान्य अध्ययन पेपर 2
  4. वैकल्पिक विषय

यह भी पढ़े – Digilocker से निकाले बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर की मार्कशीट 2005-21

मुख्य परीक्षा कुल 900 अंकों की होगी। हिंदी के पेपर में उम्मीदवारों को कम-से-कम 30 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा जोकि सिर्फ क्वॉलिफाइंग अंक हैं।

विषय का  नामअंकअवधि
सामान्य अध्ययन पेपर 13003 घंटे
सामान्य अध्ययन पेपर 23003 घंटे
वैकल्पिक विषय3003 घंटे
कुल9009 घंटे

साक्षात्कार

वे सभी उम्मीदवार जो मुख्य परीक्षा सफलतापूर्वक पास करेंगे उन्हें अंतिम चरण अर्थात साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को साक्षात्कार दौर के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साक्षात्कार के लिए 120 अंक निर्धारित किए गए हैं। जो उम्मीदवार दोनों परीक्षाओं यानि प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में न्यूनतम अर्हक अंक (qualifying marks) प्राप्त करेंगे वे वांछित पदों के लिए चुने जाएंगे।

यह भी पढ़े – Bihar Bed ki Taiyari Kaise Kare 2024

BPSC परीक्षा 2016 का सिलेबस (प्रारंभिक परीक्षा)

बिहार PCS परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी। BPSC प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस

  1. सामान्य विज्ञान
  2. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकी
  3. भारत एवं बिहार का इतिहास
  4. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन एवं INM में बिहार का योगदान
  5. भारत एवं बिहार का भूगोल
  6. भारतीय राजव्यवस्था एवं अर्थव्यवस्था
  7. स्वतंत्रता पश्चात बिहार की अर्थव्यवस्था
  8. सामान्य मानसिक योग्यता

यह भी पढ़े – बिहार पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कैसे करें?

बिहार BPSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें

 बिहार BPSC की तैयारी करने के लिए आपको निचे दिए गए बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है। 

  1. BPSC परीक्षा के लिए आपने जितना भी पढ़ा है उसे रिवाइज करते रहें।
  2. काम से काम साल भर का करेंट अफेयर्स को अपने दिमाग में बैठा ले।
  3. इसके अलावा बिहार से संबंधित विशेषकर बिहार का स्वतंत्रता संग्राम, बिहार की अर्थव्यवस्था, विभिन्न योजनाएं, बिहार से जुड़ी समसामयिक घटनाएं, बिहार चुनाव के महत्वपूर्ण बिंदु, बिहार का भौगोलिक परिवेश को जरूर रिवाइज करें।
  4. रोजाना 3-4 सेट का प्रैक्टिस जरूर करें इससे आपके अंदर का डर कम होगा।
  5. अगर परीक्षा नजदीक हो तो कुछ भी नया पढ़ने की जरुरत नहीं है, जितना पढ़ा है उसी को रिवीजन करें।
  6. सेंटर पर समय से पहले पहुंचें, अफवाहों से बचें इधर उधर की बातो पर ध्यान न दे।
  7. उत्तर पुस्तिका भरने में सावधानी बरतें। इस पर ब्लेड या फिर व्हाइटनर का प्रयोग ना करें।
  8. पेपर मिलते ही सबसे पहले आसान सवालो के जवाब दें।
  9. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है इसलिए सभी प्रश्नों को हल करें।

यह भी पढ़े – Bihar deled ki Taiyari Kaise Kare 2024

उस प्वाइंट पर ज्यादा फोकस करें, जिसमें आप कमजोर हैं

फिलहाल आप उस प्वाइंट पर अधिक फोकस करें, जिसमें आप कमजोर हैं। कोई भी टॉपिक जिसमें आपको लगता है कि थोड़ी सी भी कसर बाकी रह गई है, आप उसपर सबसे अधिक ध्यान दें। इस समय नई चीजों पर ध्यान देने के बजाय आपने जो पहले से पढ़ा है, उसी को समराइज करें।

  1. परीक्षा में अब कुछ ही दिन रह गए हैं, इसलिए अब खुद को समराइज करने की जरूरत है। अब तक जो भी पढ़ा है
  2. उसी पर फोकस कीजिए। नई चीजें पढ़ना अभी सही नहीं है बल्कि जो पढ़ा है उसे ही रिवाइज करें।
  3. पीटी में सर्वाधिक प्रश्न- भारतीय इतिहास खासकर आधुनिक भारत, बिहार और करंट अफेयर्स से पूछे जाते हैं। अतः
  4. इनपर फोकस करें। करंट में बिहार और केंद्र की योजनाओं पर खास ध्यान दें।
  5. प्रतिदिन एक विश्वसनीय सेट लेकर प्रैक्टिस करें। इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल काफ़ी बढ़ेगा।
  6. उस प्वाइंट पर ज्यादा फोकस करें जो आपको लगता हो कि थोड़ा वीक है।
  7. करेंट सेक्शन में बिहार चुनाव, बजट-2020 और आर्थिक समीक्षा को अच्छे से तैयार कर लें क्योंकि इनसे कुछ प्रश्न अवश्य रहेंगे।

दोस्तों यदि आपके मन में बिहार बोर्ड की मार्कशीट डाउनलोड को लेकर कोई भी सवाल हैं या आप चाहते हैं की इस पोस्ट में कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप हमें नीच comments लिख सकते हैं।

Leave a Comment