Masked Aadhaar Download: धोखाधड़ी से बचना है तो अपने आधार को लगाएं मास्क, नहीं कर पाएगा कोई गलत इस्तेमाल Masked Aadhaar Download: बता दें कि Masked Aadhaar, आधार कार्ड का एक स्पेशल वर्जन है।
जिसमें आपके आधार नंबर की शुरू की 8 डिजिट छिपी हुई होती हैं और लास्ट के चार अंक दिखाई दे रहे होते हैं। Masked Aadhaar में कुछ इस तरह से आधार नंबर लिखा होता है- XXXX-XXXX-1111

Masked Aadhaar Download Online
केंद्र सरकार ने हाल ही में एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा गया है कि लोगों को अपने आधार कार्ड की एक फोटोकॉपी किसी भी संगठन के साथ शेयर नहीं करनी है। क्योंकि इसका दुरुपयोग किया जा सकता है। इसके बजाय आप Masked Aadhaar का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको धोखाधड़ी की घटनाओं से बचाएगा।
मास्क आधार क्या है, इसे ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?
बता दें कि Masked Aadhaar, आधार कार्ड का एक स्पेशल वर्जन है जिसमें आपके आधार नंबर की शुरू की 8 डिजिट छिपी हुई होती हैं और लास्ट के चार अंक दिखाई दे रहे होते हैं। Masked Aadhaar में कुछ इस तरह से आधार नंबर लिखा होता है- XXXX-XXXX-1111
यह भी पढ़े >> PAN-Aadhaar Card | किसी व्यक्ति के मृत्यु के बाद उसके आधार और पैन कार्ड का क्या करने चाहिए!
आखिर Masked Aadhaar और रेग्यूलर आधार में क्या अंतर है?
आधार एक 12-डिजिटल आइडेंटिफिकेशन नंबर है जो UIDAI द्वारा जारी किया जाता है। Masked Aadhaar एक ऐसा कार्ड है जिसके पहले के 8 नंबर छिपे हुए होते हैं। इसमें धोखाधड़ी की घटनाओं से बचा जा सकता है। जबकि रेग्यूलर आधार कार्ड में पूरा आधार नंबर लिखा होता है और इसे किसी के साथ शेयर करने से आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।
यह भी पढ़े >> खो गया है PAN Card तो न हों परेशान? e-PAN Card इस तरह मिनटों में होगा डाउनलोड
Masked Aadhaar कैसे प्राप्त करें?
- Masked Aadhaar को आधिकारिक UIDAI पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है।
- इसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
- फिर लॉगिन पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर डालें। फिर कैप्चा कोड दर्ज करें और फिर Send OTP पर क्लिक करें।
- आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा। ध्यान रहे OTP उस नंबर पर आएगा जो आपके आधार के साथ रजिस्टर्ड होगा। फिर OTP डालें और लॉग इन पर क्लिक करें।
- इसकेक बाद सर्विसेज सेक्शन में जाएं और Download Aadhaar पर क्लिक करें।
- अब जो पेज आपके सामने ओपन होगा वो Review your Demographics Data का होगा। इसमें आपको नीचे की तरफ Do want a masked Aadhaar? का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर दें।
- फिर नीचे दिए गए Download पर क्लिक करें।
अब आपका Masked Aadhaar डाउनलोड हो जाएगा। इसे ओपन करने के लिए आपको एक पासवर्ड डालना होगा जो आपके नाम के शुरू के चार अक्षर (Capital) और आपका बर्थ ईयर होगा। उदाहरण के तौर पर: आपका नाम ANISH है और आपका जन्म 1989 में हुआ है, तो आपका पासवर्ड ANIS1989 होगा।
यह भी पढ़े >> अगर आपका भी खो गया Aadhaar Card तो, इस तरह चुटकियों में हो जाएगा ऑनलाइन डाउनलोड
Bihar Career Portal 2022: बिहार करियर पोर्टल | Bihar Carrier Portal अपने सभी पाठकों तक राज्यों में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं से सम्बंधित अपडेट्स के साथ-साथ केंद्र सरकार व राज्य सरकारों की सभी सरकारी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी पहुंचाते हैं।
आप देश के चाहे किसी भी राज्य के क्यों न रहने वाले हों, हमारी हमेशा कोशिश रहती है की केंद्र सरकार तथा राज्य की नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंचती रहे।