भूल गए SBI Net Banking का पासवर्ड! परेशान होने की जगह यहां बताए स्टेप्स से करें रीसेट, SBI Net Banking | भूल गए हैं यूजरनेम या लॉगइन पासवर्ड, ऐसे मिलेगा दोबारा
कोविड19 के मौजूदा दौर में देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन पर जोर है. लोग मोबाइल वॉलेट, पेमेंट ऐप के साथ-साथ इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी पैसों का आदान-प्रदान कर रहे हैं. इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए यूजरनेम और लॉगइन पासवर्ड की जरूरत होती है.

अगर कोई नेटबैंकिंग का यूजरनेम भूल जाता है तो इसे दोबारा पाया जा सकता है, वहीं लॉग इन पासवर्ड को रीसेट किया जा सकता है। आज इस रिपोर्ट में हम आपको SBI इंटरनेट बैंकिंग का यूजरनेम दोबारा कैसे पाएं और लॉग इन पासवर्ड कैसे रीसेट करें, यह बता रहे हैं आइए जानते हैं इसकी डिटेल्ड प्रॉसेस।
Forgot online sbi username and password
SBI कस्टमर को पासवर्ड भूलने पर तीन बार ही प्रोफाइल लॉग-इन करने का अवसर देता है। अगर आप तीनों बार गलत पावसर्ड फिल करते हैं तो आपको अकाउंट लॉक कर दिया जाता है।
यह भी पढ़े >> LIC Saral Pension Yojana | इस स्कीम में पैसे जमा करके 40 साल की उम्र में पाएं पेंशन का लाभ!
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारती स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्टमर को बहुत सी ऑनलाइन सेवाएं देता है। इन सेवाओं में ऑनलाइन ट्रॉजेक्शन करने की सुविधा भी मिलती है।
Yono sbi forgot username and password
इसके साथ ही एसबीआई के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए आप लोन, अकाउंट स्टेटमेंट और KYC डिटेल्स भी समिट कर सकते हैं। लेकिन एसबीआई का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यूज करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड होना जरूरी है। कई बार यूजर्स अपना पासवर्ड भूल जाते है और बैंक से जुड़ा जरूरी काम नहीं कर पाते।
यह भी पढ़े >> Verify Bank Account Details | पैसे भेजने से पहले बैंक अकाउंट कैसे वेरिफाई कर सकते हैं।
इस वजह से लॉक हो जाता है अकाउंट – एसबीआई कस्टमर को पासवर्ड भूलने पर तीन बार ही प्रोफाइल लॉग-इन करने का अवसर देता है। अगर आप तीनों बार गलत पासवर्ड फिल करते हैं तो आपको अकाउंट लॉक कर दिया जाता है।
online sbi forgot password
अगर आप भी एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड भूल गए हैं, तो परेशान न हों, क्योंकि एसबीआई अपने कस्टमर को इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड रीसेट करने की अनुमति देता है। ऐसे में पासवर्ड भूलने पर आपका अकाउंट लॉक भी नहीं होगा।
यह भी पढ़े >> PAN-Aadhaar Card | किसी व्यक्ति के मृत्यु के बाद उसके आधार और पैन कार्ड का क्या करने चाहिए!
कैसे रीसेट करें पासवर्ड – अगर आप भी एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग का पासवर्ड भूल गए हैं तो यहां दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आप अपना पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं और एसबीआई की ऑनलाइन सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं।
ATM कार्ड के जरिए
ATM कार्ड के जरिए SBI नेटबैंकिंग का पासवर्ड रीसेट करने के लिए आपको यह विकल्प चुनकर सबमिट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद ATM/डेबिट कार्ड नंबर, उसकी एक्सपायरी डेट, कार्डधारक का नाम, ATM पिन और कैप्चा डालकर प्रोसीड पर क्लिक करें।
अब जो नया पासवर्ड रखना है, उसे डालें। कन्फर्म करने के लिए नया पासवर्ड एक और बार डालना होगा. अब सबमिट करें. इसके बाद पासवर्ड रीसेट हो जाएगा।
यह भी पढ़े >> Cars under 6 lakhs in india | 6 लाख से कम कीमत की कारें, दमदार माइलेज और जबरदस्त फीचर्स
प्रोफाइल पासवर्ड के जरिए
प्रोफाइल पासवर्ड की मदद से लॉगइन पासवर्ड रीसेट करने के लिए इस विकल्प को चुनकर सबमिट करें. अब अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालकर सबमिट करें। इसके बाद जो नया पासवर्ड रखना है, उसे डालें कन्फर्म करने के लिए नया पासवर्ड एक और बार डालना होगा. अब सबमिट करें इसके बाद पासवर्ड रीसेट हो जाएगा।
यह भी पढ़े >> LIC Saral Pension Yojana | इस स्कीम में पैसे जमा करके 40 साल की उम्र में पाएं पेंशन का लाभ!
ATM कार्ड व प्रोफाइल पासवर्ड के बिना
अगर ‘ATM कार्ड व प्रोफाइल पासवर्ड के बिना’ लॉगइन पासवर्ड रीसेट करना चाहते हैं तो उस विकल्प को चुनते हैं तो पासवर्ड या तो बैंक ब्रांच जाकर रीसेट होगा या फिर पोस्ट के जरिए नया लॉगइन पासवर्ड आपके पास आएगा।
अगर पासवर्ड भूल गए हैं तो
- http://www.onlinesbi.com पर जाएं।
- ‘फॉरगॉट लॉगइन पासवर्ड’ विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद अगले पेज पर ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।
- अब निर्धारित स्पेस में SBI नेटबैंकिंग का अपना यूजरनेम, अकाउंट नंबर, देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा डालकर सबमिट करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी को एंटर कर कन्फर्म पर क्लिक करें।
- अब लॉगइन पासवर्ड रीसेट करने के 3 विकल्प आएंगे. ये तीन विकल्प- ‘एटीएम कार्ड डिटेल्स के जरिए’, ‘प्रोफाइल पासवर्ड के जरिए’ और ‘एटीएम कार्ड व प्रोफाइल पासवर्ड के बिना’ लॉगइन पासवर्ड रीसेट करना हैं।
यह भी पढ़े >> Net Banking Safety Tips | सेफ नेट बैकिंग के लिए 7 सबसे जरूरी टिप्स
यूजरनेम भूल गए हैं तो
- http://www.onlinesbi.com पर जाएं।
- ‘फॉरगॉट यूजरनेम’ पर क्लिक करें।
- अब नए खुले पेज में CIF नंबर डालना होगा. यह बैंक पासबुक/अकाउंट स्टेटमेंट पर उपलब्ध रहता है।
- देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर सबमिट करें।
- मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर कर कन्फर्म पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर SBI नेटबैंकिंग का लॉग इन यूजरनेम आ जाएगा, साथ ही स्क्रीन पर भी शो होगा।