WhatsApp New Features 2024 | व्हाट्सएप पर जल्द मिलने वाले हैं ये टॉप 5 फीचर्स

Top Features Coming 2023 To WhatsApp, व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर जल्द नए फीचर लाने जा रहा है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस और बेहतर होने की उम्मीद है. यहां जानें आपको कौन से नए फीचर्स मिलने वाले है।

WhatsApp New Upcoming Features: व्हाट्सएप दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जो कॉम्पिटेटिव पॉजिशन में अपनी टॉप पॉजिशन बनाए रखने के लिए लगातार एडवांस फीचर (Advance Feature) ला रहा है।

यूजर्स एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए कंपनी हमेशा नई फीचर्स एड कर रही है. 2023 में ही इसने इमोजी रिएक्शन, कम्युनिटीज और बेहतर वॉयस मैसेज समेत कई नए फीचर शुरू किए गए थे।

व्हाट्सएप (WhatsApp) फिर से कुछ बदलाव करने जा रहा है. आखिर क्या हैं वे नए फीचर्स जो आपको जानने चाहिए. यहां सीरियल वाइज समझें।

Whatsapp new features today

सबसे चर्चित अपकमिंग व्हाट्सएप फीचर्स में से एक पहले से भेजे गए मैसेज को एडिट करने की क्षमता है. यह फीचर अभी टेस्टिंट लेवल पर है।

यह भी पढ़े >> How to Install Chrome OS Flex | पुराना लैपटॉप फ्री में हो जाएगा ‘नया’, करना होगा ये काम, बढ़ जाएगी स्पीड

ये फीचर यूजर्स को मैसेज भेजने के बाद भी टाइपो या गलत जानकारी को सही करने का मौका देगी. ये ‘एडिट’ बटन जल्दी देखने को मिल सकता है. हालांकि व्हाट्सएप एडिट मैसेज की हिस्ट्री नहीं दिखाएगा ऐसी संभावना है।

यूजर्स ग्रुप से गुपचुप तरीके से एक्जिट कर पाएंगे

अकेले इस साल व्हाट्सएप ने अपने ग्रुप में दो नए फीचर एड किए हैं, जिसमें यूजर्स बड़ी फाइलों को आसानी से शेयर कर पाएंगे. साथ ही मैसेजिंग प्लेटफॉर्म कथित तौर पर एक ग्रुप पोलिंग फीचर पर काम कर रहा है।

यह भी पढ़े >> Free Wi-Fi Internet | बिना पैसे खर्च किए मिलेगा इंटरनेट, बहुत आसान है फ्री वाईफाई पाने का तरीका, जानिए डिटेल्स

जो मेंबर्स को पोल में भाग लेने में सक्षम बनाएगा. इस लाइनअप में एक और फीचर व्हाट्सएप ग्रुप से सावधानीपूर्वक बाहर निकलने की क्षमता प्रदान करता है. केवल ग्रुप एडमिन को मेंबर के ग्रुप से एक्जिट होने की सूचना मिलेगी।

WhatsApp Business यूजर्स के लिए भी नया फीचर

WhatsApp Business यूजर्स अब ऑथर के बारे में अधिक जानकारी देख पाएंगे. एंड्रॉइड और आईओएस पर व्हाट्सएप बिजनेस बीटा यूजर्स को एक फीचर मिला है, जिससे वे अपने अकाउंट से आउटगोइंग मैसेज की जानकारी देख सकते हैं।

यह भी पढ़े >> Best Mileage CNG Cars in India | ये हैं टॉप 5 सीएनजी कार, इन सस्ती गाड़ियों में मिलेगा जबरदस्त माइलेज

जिसमें वह डिवाइस भी शामिल है जिससे मैसेज भेजा गया था. अगर अकाउंट से एक से अधिक डिवाइस जुड़े हुए हैं तो यह सुविधा उपयोगी होगी. ऐप के डेस्कटॉप वर्जन में एक नया ‘ऑर्डर’ शॉर्टकट भी आ रहा है।

Business ऑनर बना पाएंगे नया मैसेज ऑर्डर भी बना सकता है

डेस्कटॉप के लिए व्हाट्सएप बिजनेस के लिए ‘ऑर्डर’ शॉर्टकट फीचर यूजर्स को अपनी कनवर्सेशन के भीतर ऑर्डर बनाने की सुविधा देगा. जब आप चैट विंडो में ‘अटैचमेंट बटन’ पर क्लिक करेंगे तो नया विकल्प दिखाई देगा।

डिसअपीयरिंग होने वाली चैट में ‘मीडिया विजिबिलिटी’ बंद होगी

WhatsApp ने चैट की गोपनीयता बढ़ाने के लिए गायब होने वाले संदेशों की शुरुआत की. कंपनी अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जो यूजर्स को चुनिंदा मैसेज को गायब होने की स्थिति में भी सेव करने और रखने की सुविधा देगा।

यह भी पढ़े >> How to Secure Whatsapp Chat | इस तरह से आप अपने वॉट्सऐप चैट को सेफ कर सकते है, जल्द बदलें सेंटिंग्स

मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक नई सुविधा का भी परीक्षण कर रहा है जो गायब होने वाले मोड में भेजे गए मीडिया की स्वचालित बचत को रोक देगा. यह मीडिया को प्रेषक की गैलरी में प्रदर्शित होने से रोकेगा।

इससे पहले आठ नए फीचर्स दिया गया था

WhatsApp New Features: आने वाले कुछ दिनों में वॉट्सऐप (WhatsApp) का यूज और दिलचस्प हो जाएगा. जल्द ही वॉट्सऐप Andoroid और iOS यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी करेगी. इस अपडेट वर्जन में आपको कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो इसके इस्तेमाल को और आरामदायक और सिक्योर बना देंगे।

WhatsApp New Top 5 Features 2023

वॉट्सऐप के फीचर्स पर नजर रखने वाले WABetaInfo  के मुताबिक कंपनी कई नए फीचर्स पर कापी दिनों से टेस्टिंग कर रही है. इनमें से 2-3 की शुरुआत कुछ यूजर्स से की गई है. हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही 8 नए फीचर्स के बारे में जो आने वाले दिनों में आपको वॉट्सऐप पर मिलेंगे.

माई कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट

वॉट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo के मुताबिक, एंड्रॉयड betav2.21.23.14 वर्जन में यूजर्स को माई कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट का ऑप्शन मिलेगा. इसमें आपके लास्ट सीन, स्टेटस, प्रोफाइल फोटो और अबाउट जैसी डिटेल को कौन देख सकता है. आप इसे चुन सकते हैं।

यह भी पढ़े >> Top 10 CNG Cars in India 2023 | भारत के टॉप 10 सबसे ज्यादा माइलेज वाली सीएनजी कारें

अभी तक लास्ट सीन सेटिंग में इसके लिए 3 ही ऑप्शन थे. पहला था Everyone, दूसरा था My Contacts और तीसरा था Nobody. पर अब आपको इसमें My Contacts Except का भी विकल्प मिलेगा. इसके जरिए आप अपने फोन में मौजूद उन कॉन्टैक्ट्स का चयन कर सकते हैं, जिन्हें आप अपनी जानकारी दिखाना नहीं चाहते हैं।

इस लिस्ट से बाहर के लोग आपकी जानकारी पहले की तरह ही देख सकेंगे. यही नहीं अगर आप किसी कॉन्टैक्ट के लिए अपने लास्ट सीन को भी डिसेबल कर देंगे तो वह शख्स आपके लास्ट सीन को नहीं देख पाएगा।

यह भी पढ़े >> Best Airtel Recharge Packs 2023 | Airtel के कई Prepaid Plans डेटा और कॉल बेनिफिट्स

कम्युनिटी फीचर

यह फीचर ग्रुप एडमिन को ज्यादा पावर देगा. इसमें ग्रुप के अंदर भी ग्रुप बनाने की सुविधा मिलेगी. इस नए फीचर में ग्रुप के एडमिन कम्युनिटी इन्वाइट लिंक के जरिए नए यूजर्स को आमंत्रित कर सकेंगे. इसके अलावा वह दूसरे मेंबर्स को मैसेज भी भेज सकते हैं. सब ग्रुप में होने वाले चैट भी एंड-टु-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे।

यह भी पढ़े >> Jio 4G Data Plans, Jio Prepaid Recharge & Net Pack offers List 2023

डिसअपीयरिंग मैसेज ऑप्शन में सुधार

रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप इस फीचर में भी बदलाव कर रही है. पहले इसमें किसी मैसेज के 7 दिन बाद गायब होने का ऑप्शन था लेकिन अब इसमें 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन का ऑप्शन मिलेगा. आपके द्वारा तय किए गए समय के बाद वह मैसेज अपने आप डिसअपीयर हो जाएगा।

बिना इंटरनेट कई डिवाइस पर यूज

वॉट्सऐप अभी अपने यूजर्स को Multi-device Beta प्रोग्राम के तहत इस फीचर का अर्ली एक्सेस दे रहा है. इसमें आप वॉट्सऐप वेब के तहत अपने अकाउंट को फोन में इंटरनेट न होने पर भी कंप्यूटर व लैपटॉप पर एक्सेस कर पाएंगे. आप 4 डिवाइस पर ही लॉगिन कर पाएंगे।

यह भी पढ़े >> आपके फोन में भी होती है Internet और Network की दिक्कत? घर में रखी ये चीजें हो सकती हैं वजह

कंपनी का दावा है कि इस फीचर में भी एंड टु एंड एनक्रिप्शन की सुविधा दी गई है. यानी आपकी चैट, मीडिया और कॉल की गोपनीय बनी रहेगी. हालांकि अगर मेन डिवाइस 14 दिन से अधिक समय तक डिसकनेक्ट रहा तो लिंक्ड डिवाइस से आपका वॉट्सऐप वेब अकाउंट अपने आप लॉग आउट हो जाएगा।

मैसेज पर रिएक्ट करने का विकल्प

वॉट्सऐप इस फीचर पर भी कई दिनों से काम कर रही है. इसके तहत आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह ही किसी भी मैसेज पर रिएक्ट करने का विकल्प मिलेगा. इसके लिए आपको उस मैसेज को कुछ देर तक होल्ड करना होगा. इसके बाद रिएक्शन के लिए अलग-अलग ऑप्शन दिखेंगे।

यह भी पढ़े >> Best Airtel Recharge Packs 2023 | Airtel के कई Prepaid Plans डेटा और कॉल बेनिफिट्स

वॉयस मैसेज को भेजने से पहले सुन सकेंगे

इस फीचर के तहत आप किसी वॉयस मैसेज को भेजने से पहले उसे सुन सकेंगे. इसमें स्टॉप बटन को भी जोड़ा जा रहा है. अब आप वॉयस मैसेज को सुन सकेंगे और अगर मैसेज सही नहीं लगा तो उसे भेजने के की जगह डिलीट कर सकेंगे।

कॉन्टैक्ट कार्ड को नया डिजाइन

नए अपडेट में कॉन्टैक्ट कार्ड को नया डिजाइन मिलेगा. कॉन्टैक्ट कार्ड वो है जब वॉट्सऐप पर किसी कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल पर क्लिक करने के पास जो टैब खुलता है उसे ही कॉन्टैक्ट डिजाइन कार्ड डिजाइन कहते हैं।

यह भी पढ़े >> How to Save Mobile Data | आपका भी Mobile Data होता है तेजी से खत्म? कहीं ऑन तो नहीं है यह सेटिंग, ऐसे करें बंद

इमोजी खुला या नहीं, मिल जाएगी जानकारी

अभी आप चैटिंग के दौरान अगर किसी को इमोजी भेजते हैं तो वह खुला या नहीं इसका पता नहीं चल पाता. पर अब वॉट्सऐप एक नया फीचर्स जोड़ रहा है, इसके तहत उस इमोजी के डाउनलोड न होने पर आपको मैसेज मिल जाएगा कि वह इमोजी नहीं खुल सकता या आप वॉट्सऐप के जिस वर्जन को यूज कर रहे हैं वो इसे सपोर्ट नहीं करता है।

Leave a Comment